जोधपुर : अफीम की तस्करी का अनोखा तरीका, मिली गाड़ी की बैकलाइट में टेप से चिपकी

By: Ankur Sat, 23 Jan 2021 3:32:19

जोधपुर : अफीम की तस्करी का अनोखा तरीका, मिली गाड़ी की बैकलाइट में टेप से चिपकी

लूणी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से पौने पांच लाख रुपए और एक किलो से ज्यादा अफीम बरामद कर दो तस्करों सहित एक खरीदार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रात को लूणी में नाकाबंदी चल रही थी। तब एक अल्टो कार रोहिचाकलां गांव की तरफ से आई। पुलिस की गाड़ी को देखकर कार में सवार दो लोग गाड़ी पीछे कर भागने लगे, तब उनकी उनकी गाड़ी बंद हो गई और पुलिस उन पर पहुंच गई। कार चालक से पूछा तो वह घबराने लगा।

कार की तलाशी ली तो डिक्की से पौने पांच लाख रुपए मिले। रुपयों को लेकर तस्करों से पूछा तो अलग-अलग जवाब दिए। एक ने कहा कि ठेकेदार को देने हैं, दूसरे ने कहा कि जेसीबी खरीदनी है। तब कार की बैकलाइट को भी खोलकर तलाशी ली तो उसमें टेप से चिपका एक पैकेट मिला, जिसमें एक किलो बीस ग्राम अफीम का दूध मिला।

इस पर कार को जब्त कर दोनों तस्करों प्रतापगढ़ जिले के रटाजना थाना इलाके के बाजनी निवासी पुष्करदास वैरागी और बरखेड़ा निवासी प्रकाश कुमावत को गिरफ्तार किया। टीम में थानाधिकारी सहित हैड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल पप्पूराम, सुरेश, रामकिशोर, गजेंद्र, नरपतराम, महेंद्र व रामनिवास शामिल थे।

जिसे दो किलो अफीम का दूध बेचा, उसे भी किया गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों तस्करों ने दो किलो अफीम का दूध समराथल नगर रोहिचाकलां में रामप्रताप विश्नोई को बेचना बताया। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से भी साढ़े चार सौ ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गया।

पाली में अफीम बेची या फिर खरीदार ने तीन घंटे में बेच डाली?

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि प्रतापगढ़ के तस्करों के पास पौने पांच लाख रुपए नकद मिले, जो अफीम बेचकर ही वे लाए थे। पूछताछ में उन्होंने दो किलो अफीम का दूध ही रामप्रताप विश्नोई को बेचना बताया। पुलिस को संदेह है कि या तो तस्करों ने पाली में किसी को अफीम बेची होगी या फिर रामप्रताप के पास जैसे ही तस्करों ने अफीम का दूध दिया, उससे जो ले जाने वाले हैं, वे ले गए होंगे। कारण कि रामप्रताप तक पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची, एेसे में रामप्रताप ने अफीम का दूध जिसे बेचना होगा उसे बेच दिया होगा। पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : सलाद को बासी बोलना ग्राहक को पड़ा भारी, होटल मालिक-स्टाफ ने डंडे से फोड़ा सिर

# राजधानी में अब तक लगे 5500 स्मार्ट मीटर, जुलाई तक लगने है 2.50 लाख

# उदयपुर : तालाब में मिला युवक का शव, पीठ पर लटका मिला पत्थरों से भरा बैग

# कोटा : परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षित नहीं हैं अभ्यर्थियों के सामान, गाड़ियों से चोरी हुए मोबाइल और पर्स

# केकड़ी : वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए खोल दी गई नई वाइल

# धौलपुर : पुलिस ने किया 4 डकैतों को गिरफ्तार, रची थी बाड़ी विधायक को जान से मारने की साजिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com